1 minute reading time (67 words)

[News 24]‘वक्फ संशोधन बिल मीडिया में पहले क्यों आया ?’ Supriya Sule के सवाल पर स्पीकर ने क्या दी सफाई ?

‘वक्फ संशोधन बिल मीडिया में पहले क्यों आया ?’ Supriya Sule के सवाल पर स्पीकर ने क्या दी सफाई ?

विपक्षी सांसद सुप्रिया सुले ने विधेयक के भीतर कई आपत्तिजनक प्रावधानों का हवाला देते हुए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को वापस लेने का आह्वान किया है। तीखी बहस के दौरान सुप्रिया सुले ने प्रस्तावित कानून के विभिन्न पहलुओं की आलोचना की, जिसके कारण लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। उनका अनुरोध विपक्षी सदस्यों के बीच विधेयक को लेकर बढ़ते असंतोष और विवादास्पद स्वरूप को रेखांकित करता है। 

[TIMES NOW]'Inform Parliament Before Leaking The B...
[The Indian Express]Supriya Sule Demands Withdrawa...